जय श्री कृष्णा
हे कृष्ण, मेरे भगवान,
मेरे आराध्य, मेरा सम्मान।
जन्मदिवस है तुम्हारा , जन्मोत्सव है सर्वत्र
उस परमपिता का, जो है यत्र- तत्र- सर्वत्र।
देना मुझे नई दिशा , दिखाना नई राह
जीवन मंत्र की नई ऊर्जा, और देना नई चाह।
भक्ति से तुम्हारी, जीवन मेरा रहे ओत- प्रोत
सदैव बनाए रखना मुझपर, तुम्हारी दया का स्त्रोत।
तुम्हारे जन्मोत्सव पर, जन्म मेरा सफल हो
हे देवकीनंदन शब्द सुमन स्वीकार करो,
चरणों का आधार दो।
पूर्ण कर दो मेरी कामनाएं,
अर्पित है तुम्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
जय श्री कृष्ण,
राधे राधे
🙏रुचि अमित झा
Comments
Post a Comment