जय बजरंग जय हनुमान।

जय जय जय,जय हनुमान,
रामभक्त, भक्ति का मान,

सहज, सरल तुम देव हो
संत जन को सुख देय हो,

दुष्टों के लिए हो तुम विकट
भक्तो के हित में हो जाते प्रकट,

राम भक्त में लीन तुम इतने 
सिंदूर से रंगते देह को अपने

बजरंग हठीले तुम  अंजनी दुलारे तुम,
सियाराम नाम के रस में डूबे
महावीर मतवाले तुम।

लाल लंगोट ही करते धारण 
इतनी सहजता है तुममें
लंका करते खाक ,तुम
इतनी वीरता है तुममें।

ह्रदय फाड़ कर "श्रीराम"दिखलाते
फल समझ "दिनकर" को खाते।

गदाधारी, पर धैर्यवान तुम
विनयशील, पर बलवान तुम

तुम अजर अमर अनंत हो
भक्तवत्सल भगवंत हो।

कृपा करना  हे वायुनंदन,
करजोडे करें,हम वंदन।

जय मारुति नंदन, जय अंजनी लाल
जय पवन पुत्र,जय जय हनुमान।

रघुवर प्रिय, तुम  जगत के प्यारे,
बल, बुद्धि ,विद्या के दायक,
चरण शरण में लीजे प्रभु,तुम
मंगल करण,तुम सुखदायक 

जय हनुमान
जय जय हनुमान।
जय श्री राम
जय जय श्री राम।

श्री हनुमान जन्मोत्सव को शुभ कामनाएं।


रुचि



 








Comments

Popular posts from this blog

Who is the Magician!

YOGA

खुद को ढूंढता .......