भोजली का त्योहार
भोजली का त्योहार
सुख सम्पदा, समृद्धि का उपहार।
हरी -हरी भुजलियां देती
हरियाली की शीतलता,
इसके साथ हम सखियों से, साझा करते,
अनमोल भाव "मित्रता"
नकुल नवमी से रक्षाबंधन तक
संजोते हैं बोए हुए दानों को सपनो की तरह
यहीं से संजोने, सहेजने और पुलकित होने के
संस्कार मिलते हैं, सुगढ़ गहने की तरह।
भुजलिया उत्सव, धूम धाम,
मित्रों का मेल मिलाप बड़ो का आशीर्वाद
सभी कुछ ले आता है, इस उत्सव का उन्माद,
भोजली का त्योहार, समृद्धि का उपहार।
Comments
Post a Comment