कभी मौका तो दीजिए......

हमे रिश्ते को निभाने का कभी मौका तो दीजिए
किंतु,परंतु,लेकिन, से ऊपर उठना है,
इसका एक मौका तो दीजिए।

गलती आपकी नहीं, गलत मैं भी नहीं,
अपनी गलती समझ सकूं,
इतना मौका तो दीजिए।

मैने कब कहा कि आप मुझे समझिए,
मैं आपको समझ सकूं,
इतना मौका तो दीजिये।

वक़्त न मेरा हो, न आपका,
 वक़्त "हमारा" बना सकूं, 
इतना मौका तो दीजिये।

आप, आप ही रहें,
मैं,मैं ही रहूं
लेकिन 'हम'  साथ साथ चलते रहें
ऐसा मौका तो दीजिये।

न मेरी सुनो, न अपनी कहो,
"हमारी कहानी" सलामत रहे
बस, इतना मौका तो दीजिये।
 
ज़िंदगी,ज़िंदगी बन जाय 
कोई प्रश्नचिन्ह न हो
ऐसा,एक मौका तो मुझे दीजिये।



RAJ,🙏

Comments

Popular posts from this blog

Who is the Magician!

YOGA

खुद को ढूंढता .......